ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम,
जनजातीय महानायक महापुरुष भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यकम इटारसी तहसील में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरगदा विकासखंड केसला ऑडिटोरियम में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया।
कौन कौन हुआ शामिल।
इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी,कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना,जिला पंचायत सदस्य,जनपद अध्यक्ष केसला गनपत उईके, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष केसला,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत, एसडीएम श्रीमती नीता कोरी, अतिरिक्त तहसीलदार शंकर सिंह रघुवंशी,जनजातीय कार्य विभाग जिला अधिकारी संजय द्विवेदी,क्षेत्र संयोजक हर्षित कौरव सहित समस्त विभागीय अधिकारी/कर्मचारी,विकास खंड केसला के प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी केसला श्रीमती आशा मोर्य, एकलव्य आवासीय विद्यालय की प्राचार्य एंव शिक्षकगण,अन्य विभागों के जिला अधिकारी, जनजातीय संवर्ग के जनसमुदाय/हितग्राही उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री का हुआ वर्चुअल उदबोधन।
कार्यक्रम में बिहार के जमुई से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्धवोधन कार्यक्रम को लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा एंव सुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम।
कार्यक्रम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरगदा के छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान बिरसा मुंडा पर आधारित पेंटिंग एंव रंगोली बनाई गई एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।कन्या आश्रम चूरना तथा सीनियर जनजातीय कन्या छात्रावास केसला की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।
हितग्राहियों को चैक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा संचालित भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत नर्मदापुरम विकास खंड के इटारसी निवासी अजय उईके को 7.70 लाख रुपए के लागत से कुल निर्माण इकाई हेतु हितलाभ का चैक प्रदान किया गया। इसी प्रकार आरती उईके नर्मदापुरम को जनरल स्टोर्स के लिए 4.50 लाख रुपए ,गुलशन उईके सनखेडा को 1.00 लाख रुपए टेलरिंग व्यवसाय हेतु स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया।दशरथ उईके पथरौटा को 0.50 लाख रुपए का सब्जी व्यवसाय हेतु टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया।
दीये नियुक्ती पत्र।
कार्यक्रम में मनीष चौहान पिता श्रीराम चौहान को जनजातीय कार्य विभाग में अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदाय किया गया।साथ ही जिले में 13 नवीन उच्च माध्यमिक शिक्षकों को भी मुख्य अतिथि गणों के द्वारा नियुक्ति आदेश प्रदाय किया गया।
छात्रों को मिले शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र।
भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया।