विश्वकर्मा जयंती पर एम.एस. कंस्ट्रक्शन आफिस में हुआ सम्मान समारोह,
ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
विश्वकर्मा जयंती पर नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इसी क्रम में बाबई रोड स्थित एम.एस.कंस्ट्रक्शन कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पं. गिरिजाशंकर शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान कंपनी में कार्यरत कारीगरों, मजदूरों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का सजृनकर्ता और प्रथम शिल्पकार के रूप में माना जाता है कि ब्रह्माजी के कहने पर भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया बनाई थी। आज सभी जगह औजारों के अलावा दफ्तर, कारखाना आदि में पूजा की जाती है। हमें भी कारीगरों का सम्मान करने का अवसर मिला यह प्रसन्नता की बात है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. वैभव शर्मा, इंजीनियर वसंत बनवारी, राजेश पाल, आनंद पारे, केके अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।सभी अतिथियों ने कारीगरों का सम्मान किया जिसमें रमाबाई, राजेश मौर्य, सोनू, नर्मदा,राकेश,सुरेश, राजेन्द्र, प्रताप,जानकी प्रसाद, लखन केवट,सहित अन्य मजदूरों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुन्ना दुबे,मनोज सोनी,दिनेश सोनी,राहुल निमोदा,विजय राजपूत,संजना यादव,अमित आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कान्ट्रेक्टर मुकेश सोनी ने किया।