बैंक द्वारा गलत दस्तावेज पर दस्तक को लेकर सरपंच संघ का विज्ञापन
सरपंच संघ सोहागपुर द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया कि हितग्राही बैंक के कर्मचारी महालक्ष्मी फाइनेंस द्वारा पिपरिया और नर्मदापुरम और भी अन्य बैंकों द्वारा भूमि स्वामी दस्तावेज पर सचिव सरपंच के दस्तखत करने की बोल रहे हैं जो की उचित नहीं है क्योंकि लोन से संबंधित और स्वामी से संबंधित है जो की सरपंच सचिव को भूमि संपत्ति अधिकार नहीं है, सरपंच संघ द्वारा निवेदन निवेदन किया गया कि ऐसे बैंक द्वारा सरपंचों के जाली हस्ताक्षर कर लोन ले रहे हैं जो कि अनुचित है।
ज्ञापन के दौरान उपस्थित सरपंच संघ अध्यक्ष, बलराम पटेल सरपंच बारंगी, बलराम पटेल सरपंच रामनगर, रामबाबू पटेल कोहानी, हरिओम पटेल बोर्न गुर्जर, भाई साहब पटेल बमारी, सरपंच गोपी पटेल तिगड़ा, संदीप ठाकुर माछा।