ताज ख़ान
इटारसी //
कर्नाटक में हुए युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में टॉप सुपर 20 प्रदेश प्रवक्ता के सम्मान से सम्मानित होने वाले ग़ुफरान अंसारी का इटारसी गृह नगर पहुँचने पर उनके समर्थकों ने ज़ोरदार स्वागत कर ग़ुफरान को बधाई और शुभकामनाएं दीं। नर्मदापुरम ज़िले की इटारसी तहसील से गुफरान अंसारी को चुना गया जो ना की गुफरान बल्कि इटारसी शहर के लिए गौरव की बात कही जारही है। इस सम्मान से नवाज़े जाने के बाद श्री ग़ुफरान का क़द प्रदेश स्तर पर बुलंदियों पर आँका जारहा है।ज्ञात हो कि युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन जो कर्नाटक में 26. 27.28,जुलाई को संपन्न हुआ जिसमें पूरे देश के सैकड़ों प्रवक्ताओं में से मध्य प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए गुफरान अंसारी को चुना गया था जिन्हे अपनी बात रखने के लिए उच्च पटल पर लगभग 6 से7 मिनट का समय भी दिया गया उक्त कार्यक्रम में ग़ुफरान ने अपनी सौम्य और बेबाक़ शैली से केंद्रीय नेतृत्व को ख़ासा प्रभावित भी किया।कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी, और राष्ट्रीय प्रभारी श्री कृष्ण अल्लावरु ने चुने हुए प्रवक्ताओं को सम्मानित भी किया। चुनावी वर्ष में ये सम्मान श्री गुफरान के बढ़ते क़द को दर्शा रहा है,जहाँ सभी पार्टियां अपनी ताक़त को बढ़ाने में जुट गई हैं,सरकार और विपक्ष अपने आप को जनता के सामने खुदको बेहतर तरीके से रूबरू करने के लिए अपने इन्ही टॉप प्रवक्ताओं को फील्ड पर सक्रिय करती हैं,कर्नाटका जो की कांग्रेस के लिए विनिंग फार्मूला पेश कर रहा है वहाँ हुए इस अधिवेशन में मध्यप्रदेश से श्री ग़ुफरान अंसारी का चयन बड़ी सम्भावनाओं को व्यक्त कर रहा है,श्री गुफरान के इटारसी पहुँचने पर उनके साँथियों और समर्थकों ने ज़ोरदार स्वागत किया स्वागत में जावेद शेख ,सागर सेन ,नईम परवेज़ ,गौतम अहिरवार,शादाब ख़ान,मनोज मालवीय ,हारून ख़ान,तरुण,लक्की, शेख असलम निहाल,किट्टू,शेरू ख़ान ,ओर युथ कांग्रेस के सैकड़ों साँथि मौजूद रहे।