ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर ग्राम बेंगनीय में विधायक प्रतिनिधि चंद्रकांत चौरे एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा दीन दयाल उपाध्याय की तेल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर बनाई गई।जिसमे विधायक प्रतिनिधि चंद्रकांत चौरे,अजीत पटेल,अरविंद पटेल,लाडली पटेल,देवेंद्र पटेल,संतोष चौधरी,विपिन चौधरी,दीपू पटेल,उमेश पटेल,नरेश पटेल,लीलाधर पटेल,रविशंकर चौरे,राजू चौरे सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।