
ताज ख़ान
इटारसी //
मुद्दतों बाद इटारसी के नागरिकों के लिए पुलिस विभाग नें सराहनीय कार्य करते हुए बेलगाम बुलेट राजाओं पर चालानी कार्यवाही का मन बनाया है। टी. आई गौरव बुंदेला से जो उम्मीद की जा रही थी उन्होंने साबित कर दिया की चलेगी तो पुलिस की ही।मुद्दतों से इटारसी शहर के नागरिक इन बुलेट राजाओं से परेशान थे,इनकी बुलेट बाइक से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को अभी तक नज़र अंदाज़ किया जाता था जहाँ से भी ये बेलगाम अपनी बाइक लेकर निकलते हैं लोग इनकी आवाज़ से प्रताड़ित होते हैं,बेज़ुबान मवेशियों का भी यही आलम होता है, लेकिन इस परेशानी को समझा इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला नें जिन्होंने इन बाइक चालकों के खिलाफ सख्त रुख़ अपनाते हुए जिन बाइक के सायलेंसर से फटाखे जैसी आवाज़ अती है उनपर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, और श्री बुंदेला के निर्देशन पर यातायात प्रभारी सुनील घाबरी ने बुधवार को यातायात पुलिस के साथ रेलवे स्टेशन तिराहे पर बाइक चालकों के ख़िलाफ चालानी कार्यवाही की है।शहर की सड़कों पर आवारा तत्वों द्वारा जो बुलेट गाड़ी तेज गति से सड़कों पर दौड़ाते हुए सायलेंसर से पटाखों जैसी आवाज़ निकलती है उन बाइक चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी।यातायात पुलिस द्वारा 14 बाइक बुलेट चालकों के ख़िलाफ चालानी कार्यवाही की गई।इन बाइक चालकों से पुलिस ने 6 हजार 800/ ₹ रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।यातायात प्रभारी सुनील घाबरी ने बाइक चालको को सख़्त हिदायत दी है के पटाखे जैसी आवाज वाले सायलेंसर को बाइकों से हटाकर सिंपल सायलेंसर लगवाएं।दोबारा अगर बाइक में इस तरह के सायलेंसर मिलते है तो न्यायालयीन चालान की कार्यवाही की जाएगी।
