ताज ख़ान
इटारसी//
इटारसी बाबा गोदड़ी वाला धाम इटारसी के द्वारा निरंतर मानव सेवा की जा रही है समय समय पर धाम द्वारा लोगों के स्वस्थ्य परीक्षण सहित निशुल्क दवाएं भी दी जाती हैं,इसी तरतम्य में गोदड़ी वाला धाम के सचिव सनमुखदास सनी चेलानी ने बताया की संस्था द्वारा 30 पुरुष और चार महिलाओ को बाबा गोदड़ी वाला धाम के सहयोग से सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के द्वारा 34 मरीजों को विशेष बस द्वारा सेवा सदन भेजा गया,जिसमे मरीजों का मोतियाबिंद,लेंस प्रतिरोपण,ऑपरेशन,साथ ही मरीजों का आना,जाना संस्था की तरफ़ से पूर्णतः निशुल्क रहेगा।साथ ही दवाईयां,ऑपरेशन,लेंस भी निशुल्क रहेगा,शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों का परिक्षण करवाया।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments