ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
रमज़ान के पाक महीने में रोज़दार रोज़ा रखकर इबादत करते हैं शाम को अफ्तार किया जाता है फिर रात में तरावीह की नमाज़ अदा की जाती है। तरावीह में पूरे महीने क़ुरआन की तिलावत की जाती है। इसी तारतम्य में पहली बार बागड़ा तवा हज़रत गौरी शाह बादशाह रहमतुल्लाअलेह की दरगाह शरीफ़ पर 10 दिनों की तरावीह पढ़ाई जा रही है,जिसमें बड़ी तादाद में लोग जाकर नमाज़ अदा कर रहे हैं। आज दरगाह शरीफ पर रोज़ा इफ्तार का प्रोग्राम रखा गया है,और साथ ही आज खत्म क़ुरआन भी किया जाएगा। हसनी हुसैनी मदार कमेटी के संस्थापक और गौरी शाह बादशाह दरगाह इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष इमाम शाह शिकोहि मदारी ने बताया कि रोज़दारों के लिए आज बुधवार को इफ्तार का इंतज़ाम दरगाह शरीफ पर किया जा रहा है और आज 10 दिनों वाली तरावीह का आख़िरी दिन यानी ख़त्म क़ुरआन भी किया जाएगा,बाद नमाज़ के बाद प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। श्री शाह ने सभी लोगों से इफ्तार में शिरकत करने और ख़त्म कुरआन में शामिल होने प्रसाद ग्रहण करने का निवेदन किया है।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments