ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे के नेतृत्व में 23 अक्टूबर को इटारसी में होने वाले मान बंधन पथ संचलन एवं सभा के समस्त कार्य व तैयारियां पूर्ण की गईं।जिला मंत्री चेतन राजपूत के नेतृत्व में एसडीएम टी प्रतीक राव , टीआई गौरव सिंह बुंदेला, सीएमओ नगरपालिका ऋतु मेहरा आदि अधिकारियों एवं सामाजिक व्यक्तियों में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे,उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत,पशुपतिनाथ धाम मंदिर के संस्थापक मेहरबान सिंह चौहान एवं आचार्य मधुसूदन महाराज,वात्सल्य हॉस्पिटल से डॉक्टर रवींद्र गुप्ता,एवं पूजा गुप्ता, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह,पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक साहू, पार्षद अमृता मनीष ठाकुर,समाजसेवी हेमा संदेश पुरोहित को कार्यक्रम के निमित्त आमंत्रण पत्र दिए।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद गालर,जिला संपर्क प्रमुख अनिल शुक्ला,मातृशक्ति जिला संयोजिका तरुणा सोनी,उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया,नगर संयोजिका अनीता तिवारी,आरती मालवीय,नीतू साहू,आशा गोस्वामी,डॉली सांकरिया आदि मातृशक्ति उपस्थित थी।तदोपरांत नगर मंत्री यश शर्मा के नेतृत्व में बजरंग दल कार्यकर्ताओ के मध्य पथ संचलन के निमित्त कार्य विभाजन रेस्ट हाउस परिसर में किया गया।इस अवसर पर जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी,नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी,अंकित राठौर,अजय सिंह भदोरिया,राजेश भदौरिया,मुन्नू चंदेले,विशाल केवट,इंदर मेहरा,मोहित तिवारी,विकास कटारे,राजेश सराठे,राजा आदि उपस्थित रहे।सभी बजरंगी पथ संचालन कार्यक्रम में मातृ शक्ति को सुरक्षा प्रदान करते हुए आगे बढ़ते जाएगा।
