ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र कामती बीट मढ़ई में वन विभाग को गस्ति के दौरान एक मादा भालू जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष थी,मृत अवस्था में मिला जिसका शव परीक्षण डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा,डॉक्टर प्रशांत देशमुख के द्वारा किया गया। प्रथम दृष्टया देखने में चिकित्सकों द्वारा बताया गया की संभवतःफेफड़ों में इन्फेक्शन एवं हीट स्ट्रोक से मृत्यु होने का कारण बताया गया। और यह भी कहा है कि किसी प्रकार के खरोच या घाव या ज़हर की कोई गुंजाइश नहीं पाई गई।
