प्रधानमंत्री नवीन सूची से नाराज सरपंचों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोहागपुर को ज्ञापन सोपा- प्रधानमंत्री आवास की नई सूची जारी

प्रधानमंत्री नवीन सूची से नाराज सरपंचों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोहागपुर को ज्ञापन सोपा

जिसमें सोहागपुर की सभी ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा वर्तमान वर्ष में ग्राम पंचायत बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक नवीन सूची जारी हुई जिसमें अनेकों प्रकार से सरपंच व सचिवों पर दबाव बनाने का संभवत बनी हुई है, जैसे ग्राम पंचायत बार काम हितग्राहियों हेतु आवंटन दिया गया है जो कि ना काफी है,

दूसरा उन हितग्राहियों को पात्र-अपात्र को छांटने का दायित्व सरपंच व सचिव पर दिया गया है

तीसरा आवास आवंटन का मापदंड किस आधार पर किया गया है इसकी जानकारी समस्त ग्राम पंचायत को प्रेषित की जाए

चौथा जब पात्र-अपात्र की छटनी ग्राम पंचायत को करना है, हितग्राहियों के क्रम बनाने का अधिकार भी ग्राम पंचायत को प्राप्त हो,

अतः इस प्रकार की समस्या पर ध्यान देकर निवारण करने निवेदन किया।

महत्वपूर्ण विषय की लगभग दो से अधिक वर्षों बाद प्रधानमंत्री आवास की नवीन सूची जारी हुई जिसमें भी ग्राम पंचायत में कम संख्या में नाम आना ग्रामीणों की नाराजगी का कारण भी हो सकती है, विधानसभा चुनाव से पहले लाडली बहना आवास योजना के मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बहनों से फार्म भरवाए गए थे, क्योंकि अभी तक तो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को ही अभी पूरा लाभ नहीं मिल पाया है, अब तक कई हितग्राही प्रधानमंत्री आवास के लिए इंतजार कर रहे हैं, जिसमें प्रशासन द्वारा छोटी-छोटी संख्या में आवंटन दे रहे हैं, 2024 में पूरा होने वाला लक्ष्य अब अपनी अवधि स्वयं ही बढ़ा सकता है, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार हो सकता है क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में हर परिवार को घर देने का वादा किया था, प्रधानमंत्री इतनी बड़ी योजना के विषय में वादा कर चुके हैं।

 

प्रधानमंत्री आवास की सूची ग्राम पंचायत को उपलब्ध करा दी गई है जिसमें यह देखा जा सकता है कौन उसमें पत्र है।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)