प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 103वां लाईव एपिसोड कार्यक्रम संपन्न ।

ताज ख़ान
इटारसी //
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का लाईव 103वें एपिसोड को भाजपा नगर इटारसी के स्वामी विवेकानंद शक्ति केंद्र-01 के बूथ क्रमांक-172/173 पर बूथ समिति के साथ सामूहिक रूप से मिलकर भाजपा वरिष्ठ नेता शक्ति केंद्र-01 के संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष-172 लक्ष्मीनारायण चौहान के निवास वार्ड-12, पीली चॉल, न्यू गरीबी लाईन पर सुना गया।इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष-172 लक्ष्मीनारायण चौहान, भाजपा वरिष्ठ नेता बूथ-172 बीएलए कैलाश रैकवार, वार्ड-12 के क्षेत्रीय पार्षद एवं न.पा.सभापति एवं बूथ पन्ना प्रभारी-174
मंजीत कलोसिया, भाजपा वरिष्ठ नेता बूथ-172 सदस्य एवं बूथ अल्पसंख्यक प्रभारी शेख नासिर खान ( भाईजान ), भाजपा महिला मोर्चा नगर महामंत्री एवं बूथ-173 पन्ना प्रभारी एवं शक्ति केंद्र-01 महिला प्रभारी श्रीमती हेमलता विनोद कदम, बूथ-172 समिति सदस्य श्रीमती गायत्री लक्ष्मीनारायण चौहान, बूथ-172 समिति सदस्य श्री गौरव लक्ष्मीनारायण चौहान, बूथ-173 अध्यक्ष, भाजपा बूथ विस्तारक अभियान नगर सोशल मीडिया प्रभारी एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर महामंत्री मयूर मालवीय उपास्थित रहे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)