
शिवसेना उद्धव बालासाहेब के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी क्षेत्र बराबर राशि दिए जाने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र को एक नजरिए से देखा जाए नहीं तो आवास योजना को बंद की जाए।
सेमरी हरचंद- शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे नेता चंद्रकांत गढ़वाल सेमरी हरचंद, के नेतृत्व में शिवसैनिकों सहित ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सोहागपुर एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना नेता चंद्रकांत गढ़वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 250000 रुपए की राशि दी जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्र से आधी राशि दी जा रही है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों का आवास बनाना संभव नहीं है। शिवसेना नेता गढ़वाल ने बताया महंगाई का जमाना है पहले मकान निर्माण मैं लगने बाले मटेरियल के रेट 2016-17 में रेत का भाव 800 से 1200 तक, 1 हजार ईट का भाव 2000 से 3000, काली गिट्टी 2500 से 2900, लोहा 4000 से 5000 , सीमेंट का भाव 280 से 300 के रेट हुआ करते थे अब मजदूरी ₹300 हो गई है तो भवन निर्माण करने मिस्त्री भी 600 से ₹800 तक ले रहे हैं। लेकिन अब सभी बस्तुओं का मूल्य पहले से लगभग दोगुना हो गया है। परंतु प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाली राशि अभी भी उतनी ही मिल रही है जितनी पहले से मिलती आ रही हैं। अब रेत 2 हजार से 3 हजार तक मिल रही हैं, लोहा, ईट गिट्टी, सीमेंट, मिस्त्री लेबर सभी के भाव में बढ़ोतरी हुई है। जिसके कारण गरीबों को अपना आशियाना बनाने में किसी अन्य कार्य के लिए जमा की गई पूंजी भी खर्च हो जाती है। ज्ञापन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं क्षेत्र के विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह निवेदन किया है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में भेदभाव ना करते हुए जो राशि शहरी क्षेत्र में दी जा रही है वही राशि ग्रामीण क्षेत्रों में भी दी जाए नहीं तो इस योजना को बंद किया जाए क्योंकि ग्रामीणों के साथ अन्याय हो रहा। ज्ञापन देने वालों में शिवसेना के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांत गढ़वाल, सोनू पटेल, राम किशोर पटेल रामेश्वर मीणा, गोपाल मेहरा, गोलू पटेल, गुड्डू भारती, रज्जन बडगूजरा, रमेश मेहरा, देवी सिंह, राजेश, जगदीश, बृजमोहन सहित आसपास क्षेत्र के भी कई ग्रामीण मौजूद थे।