
ताज ख़ान
इटारसी //
बुधवार 9 अगस्त को इटारसी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा 63 वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पार्पण कर युवा कांग्रेस की उपयोगिता महत्व और कार्यो पर चिंतन किया एवं प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में युवा कांग्रेस की भूमिका पर चर्चा की ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव सागर सेन , ज़िला सचिव नईम परवेज़ , युवा कांग्रेस नगर महासचिव दिव्यजोत सिंह , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शेख जावेद , गौतम अहिरवार , तरुण मालवीय , शेख हारून , शादाब खान , निहाल अहिरवार , अशर कुरेशी ,शेख इरफान , निर्भय अहिरवार ,मोहम्मद क़ादिर आदि सदस्य उपस्थित हुए ।
