ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मुस्लिम नौजवान कमेटी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर मुस्लिम नौजवान कमेटी नर्मदापुरम की एक विशेष बैठक कमेटी मेंबर अमीन राईन के ऑफिस में आयोजित की गई,जिसमें कमेटी के सक्रीय वर्किंग सदस्यों ने शिरकत की।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सम्मान समारोह 14 सितंबर 2025 दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा।जिसमें नर्मदापुरम के होनहार और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं खेलों और चयन परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान किया जाएगा। कमेटी के आमीन राईन ने बताया की कार्यक्रम में क्या विशेष रहेगा और कहां पर यह आयोजन किया जाएगा इसकी विस्तृत जानकारी कमेटी द्वारा शीघ्र ही समाचारों और ज़ाहिर ऐलान के माध्यम से प्रसारित कर अवगत करवा दी जाएगी।बैठक में विशेष तौर पर आमीन राईन,अजहर खान,आसिफ राईन, ताबिश खान,फहीम भाई,फैज खान, राजू भाई,अल्ताफ भाई, इस्लाम बेग,शेख जावेद, शादाब अली,आदि सक्रीय सदस्य मौजूद रहे।


