पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा श्रीनगर में साइबर सेल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट का शुभारम्भ

पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा श्रीनगर में साइबर सेल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट का शुभारम्भ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा श्रीनगर में साइबर सेल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट का रिबन काटकर किया शुभारम्भ..साइबर धोखाधड़ी के शिकार हुये लोगों को त्वरित मिलेगी सहायता, साइबर ठगों पर कसेगा शिकंजा..श्रीनगर जनपद पौड़ी का महत्पूर्ण कस्बा है जहां पर जनपद की अधिकांश आबादी निवासरत है साइबर फ्रॉड होने पर आमजन को लम्बी दूरी तय कर पौड़ी या कोटद्वार साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करवानी पड़ती थी..आमजन की सुविधा को देखते हुए व बढते साइबर व फाइनेंशियल फ्रॉड के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा महिला थाना श्रीनगर में साइबर सेल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट का रिबन काटकर शुभारम्भ किया गया..जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा साइबर क्राइम पर रोक लगाने, साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए अब कोटद्वार की तर्ज पर श्रीनगर में भी साइबर सेल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट खोली गयी है.. जहाँ पर लोग अपनी साइबर व फाइनेंशियल फ्रॉड सम्बन्धित शिकायतें दर्ज करा सकते है। साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ज्यादातर अपराधी अन्य प्रदेशों के होते है,साइबर अपराध होने के बाद आरोपी की धरपकड़, पीड़ित की मदद कर उनकी मेहनत की कमाई को वापस दिलाने की कार्यवाही इस साइबर सेल द्वारा सुनिश्चित कराई जायेगी.. आमजन को साइबर अपराध व ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति अलर्ट और जागरूक करने का काम भी साइबर सेल श्रीनगर द्वारा किया जायेगा..

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)