पौड़ी (उत्तराखंड) : हथौड़े से किए गए हमले में घायल पलोटा गांव के प्रधान का जिला अस्पताल पहुंच विधायक ने जाना हाल
हथौड़े से किए गए हमले में घायल पलोटा गांव के प्रधान का जिला अस्पताल पहुंच विधायक ने जाना हाल, दोषी पर कार्रवाई का दिलाया भरोसा..पौड़ी जिले चिकित्सालय प्रबंधन को घायल प्रधान के बेहतर उपचार को लेकर भी दिए निर्देश विधायक राजकुमार पोरी ने बीते गुरुवार को गांव के ही एक युवक द्वारा हथौड़े से हमला कर घायल किए गए.. ग्राम प्रधान पलोटा धीरेंद्र सिंह पंवार का जिला अस्पताल पहुंच हाल-चाल जाना, उन्होंने इस दौरान घायल से घटना की पूरी जानकारी ली..उन्होंने ग्राम प्रधान के साथ हुई घटना की निंदा की। उन्होंने जिला अस्पताल प्रबंधन को घायल के बेहतर उपचार को लेकर दिशा निर्देश दिए..कहा कि राजस्व उप निरीक्षक से भी संबंधित प्रकरण में वार्ता की जाएगी। बताया कि दोषी अभी तक पकड़ा नहीं गया है.. लिहाजा दोषी का पकड़ा जाना भी जरूरी है। उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार किसी भी तरह के अपराधिक एवं अराजक गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है..उन्होंने राजस्व प्रशासन से बात कर मामले में जल्द ठोस कार्रवाई करवाए जाने का इस दौरान भरोसा दिलाया..