पौड़ी (उत्तराखंड) : मुख्यालय पौड़ी में गणेश विसर्जन प्रथा पर स्थानीय युवाओं ने जताया विरोध
मुख्यालय पौड़ी में गणेश विसर्जन प्रथा पर स्थानीय युवाओं ने जताया विरोध कहा उत्तराखंड देवताओं की भूमि, यहां विसर्जन की नहीं देव पूजन की है परंपरा..मुख्यालय पौड़ी में गणेश चौथ महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम पर स्थानीय युवाओं ने देवभूमि उत्तराखंड में गणेश विसर्जन की परंपरा पर चलने को गलत ठहराया है..छात्र संघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां पर देवताओं का वास है जिसकी की मूल निवासी एवं स्थानीय लोग विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हैं..लेकिन महाराष्ट्र की तर्ज पर पौड़ी में गणेश विसर्जन की परंपरा चलाना गलत है..कहा की शिव की जटाओं से बहने वाली गंगा में गणेश विसर्जन सनातन धर्म की परंपराओं को आहत करती है..बताया कि इसके साथ ही गणेश विसर्जन को लेकर मुख्यालय पौड़ी में शोभायात्रा के दौरान उत्पन्न उन्माद के कारण एंबुलेंस का भी फंसा होना मानवता के विपरीत परिस्थितियों को उत्पन्न करता है..उन्होंने मुख्यालय पौड़ी में गणेश विसर्जन की परंपरा बनने पर नाराजगी जताई तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की.. वहीं दूसरी ओर मामले में को सादर अनुज कुमार ने कहा की भीड़ अधिक आ जाने के कारण अक्सर ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है उन्होंने इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए पहले से ही बेहतर ट्रैफिक प्लान तैयार करने की बात कही..