पौड़ी (उत्तराखंड) : पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही से महिला के उदास चेहरे पर लौटी मुस्कान

पौड़ी (उत्तराखंड) : पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही से महिला के उदास चेहरे पर लौटी मुस्कान

पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही से महिला के उदास चेहरे पर लौटी मुस्कान महिला ने अपनी संपूर्ण धनराशि वापस पाकर पौड़ी पुलिस का किया धन्यवाद।
रिपोर्ट भगवान‌ सिंह पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी जिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी अधीनस्थ कार्मिकों को आमजन की शिकायतों को सुनकर उनका हर संभव समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में श्रीमती अन्नू निवासी श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर पर सूचना दी कि उनके द्वारा एक अनजान मोबाइल नंबर पर 5,000/- रुपये धनराशि फोन पे के माध्यम से गलती से ट्रांसफर कर दी गई है और अब वह मोबाइल धारक फोन नहीं उठा रहा है उक्त महिला द्वारा बताया गया कि यह धनराशि उसके लिए बहुत मायने रखती हैं क्योंकि वह महिला गरीब व असहाय है। इस सूचना पर श्रीनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाइल धारक से संपर्क कर उसे कानूनी जानकारी देते हुए उक्त व्यक्ति से पीड़ित महिला के अकाउंट पर 5000 रुपए वापिस ट्रांसफर करवाये गये। जिस पर उक्त महिला द्वारा श्रीनगर पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
पौड़ी पुलिस की आम जनमानस से अपीलः- किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें और बिल्कुल भी लालच में न आएं। किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें। अंजान QR Code स्कैन ना करें।जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)