पौड़ी (उत्तराखंड) : आरडब्ल्यूडी विभाग पहुंच ठेकेदार संघ ने टेंडर प्रक्रिया के खिलाफ किया प्रदर्शन
आरडब्ल्यूडी विभाग पहुंच ठेकेदार संघ ने टेंडर प्रक्रिया के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा विभिन्न मांगों को लेकर 23 सितंबर को शहर में महारैली का किया जाएगा आयोजन ..पौड़ी जिले में हड़ताल के बावजूद कुछ ठेकेदारों द्वारा टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेने पर अन्य ठेकेदारों ने उसे पर विरोध जताया। विरोध के बाद निविदा डालने वाले ठेकेदारों को प्रक्रिया से हटना पड़ा। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा ठेकेदारों को गोपनीय निवेदन दी जा रही हैं.. हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति के अध्यक्ष संतन सिंह ने बताया कि आरडब्ल्यूडी द्वारा कुछ निविदायक ठेकेदारों को देने की सूचना मिलने पर विकास भवन स्थित आरडब्ल्यूडी दफ्तर पहुंच ठेकेदारों ने विभाग व टेंडर ले रहे ठेकेदारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहां की आगामी 23 सितंबर को ठेकेदारों की विभिन्न मांगों को लेकर महारानी निकली जाएगी..बताया कि यदि ऐसे में कोई ठेकेदार हड़ताल के बावजूद निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लेता है तो इसका पुरजोर और विरोध किया जाएगा। वहीं ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने कहा कि यह ठेकेदारों का आपसी विवाद है। ठेकेदारों की मांगे शासन स्तर की हैं। निविदाई आमंत्रित की गई थी.. यदि कोई ठेकेदार ऑफलाइन टेंडर प्रक्रिया में प्रतिभाग करता है। तो ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी अन्यथा की दशा में टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया जाएगा..