ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से भेंट कर क्षेत्र के पेंशनर्स,सीनियर सिटीजंस,और आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। श्रीमती माया नारोलिया ने बताया कि उन्होंने गृहमंत्री से राज्य नर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) विलोपित करने आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्याओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में राहत दिए जाने आदि समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है।ज्ञात हो कि भारत पेंशनर्स समाज जिला शाखा नर्मदापुरम ने श्रीमती नारोलिया से भेंट कर मांग पत्र प्रस्तुत किया था, जिसमें उन्होंने राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) विलोपित कराने,आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्याओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में रहता जैसी समस्याओं के निराकरण किए जानें की मांग की थी, उक्त विषयों को गृहमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिस पर गृहमंत्री ने कहा कि सभी मांगे जायज एवं उचित हैं इसका शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा।श्रीमती नारोलिया ने बताया कि गृहमंत्री के सकारात्मक आश्वासन से शीघ्र ही पेंशन समाज की मांगों पर कार्रवाई की जाएगी।
