ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
सोमवार को मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़ी खुशियों के साथ मनाया।मुस्लिम समाज द्वारा नगर में जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज का जन सैलाब उमर पाड़ा, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया,लेकिन इस वर्ष सामने थोड़ा टिपिकल टास्क था कि नगर में भगवान श्री गणेश की मूर्ति विराजमान थी तो कहीं किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं हो,इसके मद्देनजर जिला कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह ने इस संबंध में पहले ही तैयारी पूरी कर ली थी,जो कि सोमवार को देखने को मिली पुलिस कप्तान की टीम के अनुभाग के कैप्टिन एस.डी.ओ.पी पराग सैनी ने चप्पे चप्पे पर अपनी टीम को तैनात कर दिया था,मानो पूरा सुरक्षा कवच तैयार कर दिया था।जब जुलूस निकला तो किसी को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा,बल्कि पुलिस का जब यह रूप देखा तो समाज के हर वर्ग का हृदय प्रफुल्लित हो उठा।प्रशासन का भरसक सहयोग मिला, पुलिस के सहयोग को देखते हुए दाता दरबार कौमी एकता फाऊंडेशन के सदस्यों ने एसडीओपी पराग सैनी के नेतृत्व में कार्य कर रही पुलिस टीम का गुलाब के फूल देकर स्वागत और सम्मान किया।फाउंडेशन के खादिम जुनैद ताजी ने बताया कि प्रशासन के सहयोग ने समाज में अपनी एक अमिट छवि प्रस्तुत की है,पुलिस के सहयोग ने समाज में पुलिस की अहमियत को दर्शाया है, और पूरे पुलिस परिवार ने समाज के कांधों से कांधा मिलाकर सहयोग किया है, इसके हम शुक्रगुजार हैं, हमने हमारे नबी की सुन्नतों को अदा करते हुए पुलिस प्रशासन का सम्मान किया है।इस मौके पर सैय्यद अशरफ अली,सब्बू अंसारी, रानू भाई,फैज़,शोएब अली, राशिम भाई,एवं समाज के नौजवान मौजूद रहे।
Similar Posts
By TAJ
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments