पुलिस के हत्या चढ़े दो शातिर चोर, सेमरी हरचंद में लगातार हो रही थी चोरियां

  1. पुलिस के हत्या चढ़े दो शातिर चोर

शोभापुर और सेमरी हरचंद में दुकानों के ताले तोड़ की थी चोरी

सोहागपुर //सेमरी हरचंद// सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरी और शोभापुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। चोरों द्वारा दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे सामान व नगदी पर हाथ साफ किया जा रहा था। चोरों से परेशान ग्राम सेमरी हरचंद के व्यापारियों ने मिलकर सोहागपुर थाना प्रभारी को पिछले दिनों एक ज्ञापन भी सोपे था जिसके बाद सोहागपुर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की मदद से पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी संजू चौहान एवं थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल के नेतृत्व मे शातिर नकबजनी आदतन चोर को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र सोहागपुर की पुलिस चौकी शोभापुर एवं पुलिस चौकी सेमरी हरचंद में की दुकानो से की गई चोरी किये गये मोबाईल, ब्लूटूथ, कपड़े, कटर, हेंड जूसर को बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की।

ज्ञात हो की थाना क्षेत्र सोहागपुर की चौकी सेमरी हरचंद एवं शोभापुर में पिछले कुछ दिनो से लगातार दुकानो में ताला काटकर तोड़कर की जा रही चोरी पर अंकुश लगाने अज्ञात चोर को पकड़ने एंव चोरी गये सामान को बरामद करने हेतु थाना प्रभारी सोहागपुर द्वारा एक टीम गठित की गई जिस टीम के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये, सायबर सेल की मदद से अज्ञात आरोपी नितिन उर्फ सेंडा पिता लखनलाल सिलावट उम्र 36 साल निवासी टावर मोहल्ला पिपरिया और दीपक मोगिया पिता बलीराम मोगिया उम्र 28 साल निवासी शोभापुर हाल पिपरिया को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। उक्त आरोपियो से पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर 50,000/- रूपये कीमत का चोरी गये सामान बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा कटर से ताला काटकर एवं राड से दुकान के ताले चटकाकर चोरी की जाती थी। पकड़े गए आरोपी नितिन सिलावट के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया, थाना मंगलवारा, थाना बनखेड़ी में दर्जन भर अपराध दर्ज है। दोनों छात्र चोरों को पकड़ने में पुलिस निरीक्षक चन्द्रकांत पटेल, उनि मेघा उदेनिया, सउनि नरेश रघुवंशी, रामभरोस मालवीय, प्र.आर. प्रकाश सिंह, आरक्षक दीपक पाराशर, अतुल शर्मा, दीपेश बोरासी, अनिल पाल, राजेन्द्र सिंह तोमर एवं सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)