ताज ख़ान
इटारसी//
सोमवार को लगने वाले पुरानी इटारसी के बाजार मे व्याप्त अनियमित्ताओ एवं नागरिको को आ रही समस्या को लेकर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल के नेतृत्व मे नपा इटारसी सीएमओ से मुलाक़ात कर जल्द से जल्द निराकरण के लिए कहा गया।श्री जायसवाल द्वारा बताया गया कि पुरानी इटारसी बाजार मे जहाँ बाजार लगता है,उस स्थान पर कीचड़ हो रही है, एवं सब्ज़ी विक्रेता कीचड़ मे बैठकर व्यापार करने को मज़बूर हैं।जिससे ग्राहकों को भी नुकसान होता है,साथ ही वहां आए दिन जाम कि स्थिति उत्पन्न होती है।जगह भी पर्याप्त नहीं है,एवं अन्य परेशानियों से दो चार होना पड़ता है।इन समस्याओं से सीएमओ को अवगता कराया गया।इस पर यह सहमति बनी कि जल्द ही उक्त स्थान का निरिक्षण कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा।इस अवसर पर ज़िला कॉंग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत(गुड्डन)पांडे,नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल, वरिष्ठ पार्षद नारायण ठाकुर, सीमा भदौरिया,रमा चंद्रवंशी, अमित कापरे,पप्पी कालोसिया,अभिषेक साहू, राहुल वर्मा,मनीष चौधरी, अनिल रैकवार,रवि अग्रवाल, बबलू बस्तरबार,राहुल दुबे,दिनेश बलौरिया,बबलू बामने,गोल्डी बैस,प्रतिक मालवीय,गौरव चौधरी,सौम्य दुबे,प्रणीत मिश्रा,मयंक चौरे,अंशुल गोस्वामी,बबलू बामने,आदि उपस्थित थे।

