ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
अपर कलेक्टर नर्मदापुरम देवेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय पिपरिया का जायज़ा लिया साँथ ही तहसील पिपरिया एवं बनखेडी के राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक भी ली।बैठक में राजस्व महाअभियान में प्रगति लक्ष्य,भू-राजस्व एवं डायर्वसन वसूली,स्वामित्व योजना , प्रधानमंत्री सम्मान निधि के हितग्राहियों की ईकेवायसी , सी.एम हेल्पलाइन कार्यों की गहन समीक्षा की गई और हर सप्ताह के लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें नियत समय में पूर्ण करने के संबंध में निदेर्शित एवं मार्गदर्शित किया।समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया संतोष तिवारी, तहसीलदार पिपरिया, तहसीलदार बनखेडी, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
