पार्षद का वर्चस्व कहें या रसूख बहुत समय बाद दैखा सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर एक्शन।

ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
सीएम हेल्पलाईन यूं तो पूरे ज़िले में महज़ एक ओपचारिकता बनकर रेह गई है,लोगों की सुनवाई तो दूर संबंधित विभाग ख़ुद से प्रकरण का निराकरण किया जा चुका है बताकर कंप्लेंट बंद करवा देते हैं,या अधिकारी दबाव डालकर पीड़ित से शिकायत उठवा देते हैं,ऐसे में इटारसी के वार्ड क्रमांक 16 सोना सांवरी नाका,जाटव मोहल्ला,पानी की टंकी वाली गली में बीते तीन दिनों से नगर पालिका अतिक्रमण तोड़ने की मुहिम चला रही है,वो भी वार्डवासी लता राम अवतार दुंदुभी एवं राजू राठौर की सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत के ऊपर कार्यवाही करते हुए नालियों पर अवैध अतिक्रमण के उपर जेसीबी का पंजा चलाया गया है। मौके पर थाने का पुलिस बल दोपहर 2:30 बजे से नगर पालिका के अतिक्रमण दस्ते के साथ कदमताल करता पाया गया।मामला वार्ड 16  जाटव मोहल्ले में नाली पर कई लोगों के द्वारा पक्के निर्माण किए गए थे,जिस पर नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए गए। लेकिन ये अपने आप में एक बड़ी बात है की जहां सीएम हेल्पलाइन को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है और तो और जनसुनवाई तक में आम नागरिकों की सुनवाई नहीं होरही है वहीं सीएम हेल्पलाइन के मामले को इतना गंभीर लेना वो भी नगर प्रशासन के द्वारा ये वार्ड के पार्षद अमित कापरे के क़द और उनके द्वारा लगातार नागरिकों के लिए किए जानें वाले आंदोलनों की बानगी है की सबसे सुस्त प्रशासन भी सक्रिय दिखाई पड़रहा है।

क्या है शिकायत।


शिकायतकर्ता लता दुंदुभी एवं राजू राठौर ने हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत में बताया की क्षेत्र में कई घरों के निस्तार का पानी सामने नाली में आता है,लेकिन अधिकतर लोगों ने अपने घर के सामने मलवा डालकर पानी के बहाव को रोक रखा है।लंबे समय तक नाली में गंदा पानी भरे रहने के कारण कीड़े मकोड़े एवं मच्छर पानी में पनप रहे हैं।इसपर कार्यवाही करने 2 दिन पहले नगरपालिका का अमला उक्त अतिक्रमण तोड़ने गया था तब कुछ महिलाओं द्वारा नगर पालिका दल के साथ बदतमीज़ी की गई थी, जिसके कारण कार्यवाही को बीच में ही छोड़कर नगर पालिका कर्मचारियों को बेरंग वापस लौटना पड़ा था। जिसके चलते मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर नगर थाने से पुलिस बल बुलाना पड़ा।इसके बाद ये मुहिम पूरी हो सकी है।

वार्ड पार्षद ने क्या कहा।
वार्ड पार्षद अमित कापरे ने बताया कि वर्षों से क्षेत्रवासियों की शिकायतें आ रहीं थीं।असल में जिस नाली पर अतिक्रमण तोड़ा गया उस पूरी नाली का निर्माण ही गलत हुआ है।लोगों के द्वारा पानी रोका जाना एक अलग बात है मुख्य समस्या नाली के वाटर लेवल की है जिसके कारण पानी की निकासी ही नहीं हो पाती है।शिकायत के आधार पर नगर पालिका द्वारा राजेंद्र गोस्वामी,हरि जाटव,राजू राठौर,अनोखी लाल,तरुण मलैया,महेश चंद्रवंशी,हरिनारायण आशावरी,गेंदालाल जाटव, हेमंत दुंदुभी के अतिक्रमणों को चिन्हित कर नोटिस दिए गए थे,जिसपर नपा द्वारा कार्यवाही की गई है।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)