ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
मुस्लिम समाज का मुबारक महीना रमज़ान चांद नज़र आने पर 12 मार्च से शुरू होगा, जिसकी तरावी की नमाज़ चाँद नज़र आने पर 11/03/2024 मार्च से शुरू होगी जो पूरे रमज़ान के महीने चलेगी। जिसमें क़ुरआन मुकद्दस की तिलावत की जाएगी। इस बार पहली बार नर्मदापुरम ज़िले की माखन नगर (बाबई) तहसील में स्थित बागड़ा तवा में मशहूर अल्लाह के वली हज़रत गौरीशाह बादशाह की दरगाह शरीफ पर 10 दिनों की तरावी होने जा रही है। जिसके बारे में हसनी हुसैनी मदार कमेटी के संस्थापक और गौरीशाह बादशाह दरगाह इन्तज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष इमाम शाह शिकोही मदारी ने जानकारी देते हुए बताया की रमज़ान का मुबारक महीना शुरू होने पर इतिहास में पहली बार दरगाह शरीफ पर 10 दिन की तरावीह का इंतज़ाम किया जा रहा है, जिसमें इशां की जमात रात 8:45 और तरावी की जमात 9:00 बजे शुरू होगी। जिसमें तिलावते क़ुरआन माखन नगर (बाबई )के हाफिज़ इसरार साहब द्वारा नमाज़ पढ़वाई जाएगी।आने वाले तमाम नमाज़ियों और ज़ायरीनो के लिए ख़ास इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को आने में और नमाज़ अदा करने में कोई दिक्कतें न हो और 10 दिन के बाद खत्म क़ुरआन वाले दिन विशेष दुआ की जाएगी और तबर्रूक़ात बांटे जाएंगे।