ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
हर वर्ष की तरहा इस वर्ष भी मक्का मदीना शरीफ़ की पाक मुक़द्दस यात्रा पर जाने वाले हाजियों का सामाजिक संस्था मददगार आर्मी ने जानमाज़ और तस्बी भेंट करके स्वागत सम्मान किया और भोजन का इन्तिज़ाम किया,पूरे ज़िलें से हज को रवाना होने वाले हाजियों का स्वागत समारोह नर्मदापुरम स्थित हज़रत कलमेशाह दाता, दाता दरबार में किया गया समारोह में बड़ी तादात में नागरिकों ने हिस्सा लेकर हाजियों का इस्तक़बाल किया। मददगार आर्मी के ज़िला अध्यक्ष आरिफ ख़ान ने हाजियों से वतन की खुशहाली और तरक़्क़ी के लिए दुआ की गुज़ारिश की स्वागत सम्मान समारोह में मुफ़्ती शमीम अख्तर,हाफ़िज़ अतीक़ साहब,मददगार आर्मी जिला अध्यक्ष आरिफ खान ,हसन शिकोही , खादिम मो जुनैद ताजी, हाफिज मदारी,मोहम्मद रिज़वान, अनवर बैग, ताहिर खान, इकबाल खान,भैया भाई, अज़हर ख़ान , सैयद अशरफ अली ,शेख शकील, आमिर खान, मजीद कुरेशी, इमरान सिद्दीकी, मंसूर परवेज़, फैजल सिद्दीकी, इरफान गोलान्दाज ,सलमान, परवेज़, अबरार बाबा,समीर शाह, बिट्टू भाई, इमरान मिर्ज़ा,एवं सद्दाम भाई,रुबीना ख़ान, शामसद बाजी, फ़िरदौस अप्पी,निकहत गोलान्दाज ,नफीसा बाजी, समा कुरैशी, शिबा बाजी, एवं समाज के वरिष्ठ मौजूद रहे।
Next
बिना फिटनेस संचालित बस पर आरटीओ ने की चालानी कार्यवाही,भौतिक मापदंड के बिना संचालन पर लगाई रोक।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments