ताज ख़ान
इटारसी //
इटारसी की सामाजिक संस्था हसनी हुसैनी मदार कमेटी ने पर्यावरण को सहेजने के उद्देश्य से मोहम्मदी कब्रिस्तान पीपल मोहल्ला इटारसी के परिसर में वृक्षारोपण किया कमेटी के संस्थापक इमाम शाह शिकोही मदारी ने बताया कि हसनी हुसैनी मदार कमेटी वृक्षारोपण अभियान चला रही है, जिसमें हम कब्रिस्तान सहित नगर के विभिन्न हिस्सों में वृक्षारोपण कर रहे हैं हमारा उद्देश्य हमारे नगर इटारसी को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने मैं अपना योगदान देना है। जिसके लिए वृक्षों की बहुत ज्यादा जरूरत है इसी के तहत हम पौधारोपण का कार्यक्रम चला रहे हैं। हम मुस्लिम समाज और सभी समाज से यह आग्रह करते हैं कि इस वृक्षारोपण अभियान में हमारे साथ जुड़कर अपना योगदान भी प्रदान करें और प्रकृति को वृक्षों का तोहफा प्रस्तुत करें, वृक्षारोपण में हसनी हुसैनी मदार कमेटी के संस्थापक इमाम शाह शिकोही मदारी,शेख सलीम शिकोही मदारी,मुनव्वर शाह शिकोही मदारी, फिरोज शिकोही मदारी,शैलेंद्र भाई (छोटू),हफ़िज़ भाई( बोल्डर), रफीक भाई, रमजान शाह, सोहेल भाई, आदि लोग उपस्थित रहे
Similar Posts
By TAJ
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments