
ताज ख़ान
इटारसी //
इटारसी में 2 जुलाई को होने जा रहा है बड़ा फैशन शो, जिसमे भाग ले रही हैं कई नामी हस्तियां।
रविवार को आयोजक अमित जयसवाल ने प्रेस वार्ता द पार्क रिसोर्ट में आयोजित की जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कोरियोग्राफर मयूर कृष्णराव और मिस एशिया राधिका उपस्थित हुए।मयूर कृष्ण राव ने इटारसी को प्रतिभाओं की नगरी बताया और साथ ही इटारसी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी जिक्र किया, मयूर ने कहां के इटारसी में बहुत छुपा हुआ हुनर है बहुत प्रतिभाएं ओर प्रतिभावान लोग हैं जिसे हम प्लेटफार्म प्रदान करेंगे।
वहीं प्रेस वार्ता में मौजूद पत्रकार तुषार सपकाल पर जैसे ही मयूर की नजर गई वही मंच से तुषार को मयूर ने फिल्म ऑफर करदी मयूर के मुताबिक तुषार को उनकी आने वाली फिल्म के लिए डायरेक्टर के द्वारा साइन किया जाएगा,मयूर भारतीय संस्कृति को फैशन के साथ जोड़कर भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व में पहचान दिलाना चाहते हैं उन्होंने बताया कि वह अचंभित है कि इटारसी शहर से कई ग्रहणीया भी इस फैशन शो के लिए उत्साहित हैं और फैशन जगत का हिस्सा बनने के लिए अग्रसर है ।

