ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर-सिवनी/छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस का दिनांक 24.08.2023 से बुदनी स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। इस उपलक्ष्य में दिनांक 24.08.2023 को बुदनी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद विदिशा रमाकांत भार्गव द्वारा गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पँचवेली एक्सप्रेस के बुदनी स्टेशन पर पहुँचने पर स्वागत एवं हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों,जन सामान्य, मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। रेल प्रशासन की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक-II सौरभ कटारिया सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
बुदनी स्टेशन पर इस गाड़ी का ठहराव हो जाने से स्थानीय निवासियों को भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी आने -जाने हेतु सीधी ट्रेन सुविधा उपलब्ध हो गई है।गाड़ी की समय-सारणी गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पँचवेली एक्सप्रेस बुदनी स्टेशन पर 19.40 बजे पहुँचकर, 19.42 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस बुदनी स्टेशन पर 05.50 बजे पहुँचकर, 05.52 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments