
ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम के गौरव खेल के प्रति समर्पित कबड्डी खिलाड़ी निलेश यादव ने बचपन में विकासखंड केसला के छोटे से गांव धुरगाड़ा से खेल यात्रा आरंभ की।मंजिल पाने के संकल्प के साथ निरंतर सक्रिय रहे और अब नेशनल अंपायर बन गए हैं,मध्य प्रदेश एमेच्योर कबड्डी परीक्षा उत्तीर्ण कर निलेश ने ज़िले का नाम रोशन किया है।छोटे से मैदान से प्रारंभ कर खेल और पढ़ाई दोनों को समान दर्जा देते हुए अथक प्रयास और लगातार मेहनत से एम. पी.एड की पढ़ाई पूर्ण की और अब नेशनल अंपायर भी बन चुके हैं।खिलाड़ियों को कबड्डी का कौशल सीखकर तराशते हुए स्वयं भी बेहतर मुकाम पर पहुंचे हैं।इससे क्षेत्र को कबड्डी में और भी नई प्रतिभाएं मिलेगी और यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।उनके इस उपलब्धि पर ज़िला खेल अधिकारी उमा पटेल,वंदना रघुवंशी, ज़िला सचिव सरदार सिंह राजपूत,संतोष व्यास, राजकुमार तोमर,आरती शर्मा,महेंद्र पचलानिया, नारायण बावरिया,एवं सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमी जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।