झाडवीडा उद्वहन सिंचाई परियोजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी l
ताज ख़ान
इटारसी //
सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के खरार, जमानी बी, खारीखेडा लम्बाई 6.85 किलोमीटर उक्त सड़क की लागत 542.79 लाख रुपए का लोकार्पण किया गया । अधिकारियों एवं ठेकेदार की लापरवाही के कारण समय सीमा में नहीं हों सका था काम इसलिए विधायक श्री वर्मा ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी । झाडवीडा उद्वहन सिंचाई परियोजना का विधायक द्वारा विधिवत भूमिपूजन किया गया उक्त योजना से 91 गांव के किसानों की 15610 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी उक्त योजना की लागत 22877.98 लाख रुपए है।विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने बताया की सभी निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने से समय पर काम भी पूरा होता है और अच्छा काम भी होता है क्योंकि सामग्री की राशि बढ़ती है परंतु ठेका की राशि नहीं बढ़ती है इसलिए समय पर काम करना चाहिए।विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया कि सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए है उसमें हमारे विधायक का बहुत बड़ा योगदान है विधायक ने क्षेत्र के कामों को लेकर सभी मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री को आवेदन देकर काम लेकर आएं इसलिए अरबों रुपए के काम सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में काम हुए । उक्त भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक प्रेमशंकर वर्मा, यशवंत पटेल, संतोष पारिख, रघुवीर राजपूत, अनिता वर्मा,वरुण पटेल सुनील लोवंशी, जयनारायण लोवंशी,मुकेश रघुवंशी,अमित पटेल,विशाल लोवंशी आदि कार्यकर्ता क्षेत्र की गणमान्य जनता व सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।