निर्माण कार्य बंद कराने हिन्दू महासभा ने दिया कलेक्टर, कमिश्नर को ज्ञापन,गोठी परिवार का चल रहा है निर्माणकार्य।

ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम,
इटारसी के मुख्य और चहल पहल वाले क्षेत्र 9 वीं लाइन टैगोर स्कूल के बाजू में व्यावसाइक इस्तेमाल(कमर्शियल यूज़) के लिए इटारसी के प्रतिष्ठित व्यापारी गोठी परिवार द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है।उक्त निर्माण पर रोक लगाने के लिए अखिल भारत हिन्दू महासभा ने संभागायुक्त सहित ज़िलाधीश को ज्ञापन सौंपा है।अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री कन्हैया रैकवार ने बताया की उक्त निर्माण कार्य से आम नागरिकों को बहुत परेशानी हो रही है,जहां निर्माण हो रहा है उसके आगे और पीछे दोनों तरफ़ सड़क है लेकिन इन्होंने निर्माण के कारण पीछे वाली सड़क को क्षति पहुंचाते हुए बंद कर दिया है। यही क्षेत्र नगर के हाट बाज़ार का केंद्र है जहां प्रति गुरुवार बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचल से नागरिक ख़रीदी करने आते हैं,जिन्हें अब परेशान होना पड़रहा है।हम प्रशासन से सीमांकन करने की बात कर रहे है,क्योंकि निर्माणकर्ता आर्थिक रूप से संपन्न है, अपना रसूख रखते हैं इसलिए नगर पालिका परिषद इटारसी,एवं प्रशासन द्वारा इसे अनदेखी कर रोका नहीं जा रहा है।हमने नजरी नक्शा भी ज्ञापन के साथ दिया है।ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया है की जनहित में उपरोक्त स्थान का अधिकारी स्वयं निरीक्षण कर सड़क के रोकने और छोटी सी जगह पर तीन मोड होने से आम नागरिक कितने परेशान हो रहे हैं ये देखें और निर्माण कार्य रुकवाएं।जबकि बाज़ू में टैगोर स्कूल है अब नया सत्र शुरू होगा तो बच्चों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ेगी। ये जगह सकडी करदी गई है अगर कभी कुछ अनहोनी होती है या आगजनी जैसी कोई घटना होती है तो रास्ता सैकड़ा होने से बड़ी हानी से इनकार नहीं किया जा सकता है।कन्हैया रैकवार ने बताया की निर्माणकर्ताओं ने नालियों पर भी अतिक्रमण किया है।ये रास्ता बिल्कुल सीधा है जिसे अगर सीधी सराफा मार्केट वाली सड़क से जोड़ दिया जाए तो आम जनता को परेशानी से बचाया जा सकता है।रात के समय यहां अनैतिक,और आसामाजिकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।पहले भी यहां काफी घटनाएं घट चुकी हैं।अखिल भारत हिन्दू महासभा समय समय पर आम नागरिकों की भलाई के लिए पहले भी कारगर क़दम उठा चुकी है।पहले भी कई परेशानियों को दूर किया है, जिससे आम जनता को फायदा हुआ है।बल्कि ये कहना ग़लत नहीं होगा की समय पर जन हित में भगवान को भी जगह बदलनी पड़ी है,यानी मंदिरों या पूजा घरों को भी स्थानांतरित किया जाता है, तो फ़िर इस सड़क को सीधा क्यों नहीं किया जा सकता है।श्री रैकवार ने कहा हम इस आवाज़ को उठाते रहेंगे अगर हमें धरना देना पड़ा तो हम पूरी हिन्दू महासभा के सदस्य सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।ज्ञापन देने में जितेंद्र मालवीय नगर अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा,अनिल मेहरा नगर उपाध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा, मनोज भाट नगर प्रमुख अखिल भारत हिन्दू महासभा,नीतू रामरिया नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा अखिल भारत हिन्दू महासभा,आदि सदस्य उपस्थित रहे।

 

 

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)