ताज ख़ान
इटारसी//
कृषि उपज मंडी परिसर में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करने रविवार को विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल निर्माण स्थल पर पहुंचे। श्री पटेल ने चल रहे निर्माण की गुणवत्ता को देखा,उन्होंने इस दौरान निर्माण स्थल से ही ठेकेदार से बात करके काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।रविवार को विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल ने मंडी परिसर में चल रहे 1 करोड़ की सड़क निर्माण और मंडी के गेट के पास माधव राव सिंधिया की प्रतिमा स्थल पर बन रहे उद्यान का भी निरीक्षण किया।उन्होंने यहां कार्यरत कर्मचारियों से कार्य की जानकारी ली।श्री पटेल ने ठेकेदारों से कहा कि कार्य की गुणवत्ता का खास ध्यान रखें और इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा,ठेकेदार ने विधायक प्रतिनिधि से छह माह में कार्य पूर्ण करने,और गुणवत्ता पूर्ण कार्य किये जाने को लेकर आश्वस्त किया।
