ताज ख़ान
नर्मदापुरम// रविवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान तथा यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में जांच दल द्वारा पचमढ़ी नागद्वारी मेले में सुरक्षा की दृष्टि से जलगड़ी मार्ग तथा पगारा मार्ग पर ओवरलोडिंग तथा अधिक किराया लेने वाले वाहनों पर नियंत्रण रखने के लिए चालानी कार्यवाही की गई, और वाहन चालको को ओवरस्पीड न करने की हिदायत दी गई।कुल 28 चालानी कार्यवाही करते हुए 17500/का चालान काटा गया,1 चालक शराब का सेवन करके गाड़ी चलाते पाया गया,जिसे मेडिकल के लिए भेजकर विधिसमत कार्यवाही की जा रही है। आरटीओ अधिकारी एवं यातायात डीएसपी द्वारा पचमढ़ी बस स्टैंड,जलगड़ी मार्ग एवं पगारा,में सघन वाहनों की चेकिंग करते हुए वाहन चालको को सही तथा व्यवस्थित तरीके से वाहन चलाने के निर्देश दिए गए।