नागदा (उज्जैन) : राष्ट्रपति के कार्यकर्म के बाद भी पुलिस ने चलाया सघन्य चेकिंग अभियान
राष्ट्रपति के कार्यकर्म के बाद भी पुलिस ने चलाया सघन्य चेकिंग अभियान..नागदा पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर संघिन लोगो की चेकिंग की..कल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का एक दिवसीय उज्जैन दौरा था जिसमे राष्ट्रपति ने उज्जैन पहुंचकर विभिन्न कार्यों का लोकार्पण कर महाकाल दर्शन भी किए थे राष्ट्रपति के कार्यकर्म के पश्चात भी निगरानी का दौर जारी रहा इसका असर नागदा में देखने को मिला..जहा नागदा रेलवे स्टेशन पर बिरला ग्राम थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर संघिंन लोगो को जांच कर उनपर नजर रखी ये सिलसिला आधी रात तक चलता रहा..