ताज ख़ान
इटारसी//
कृषि उपज मंडी में नवागत सचिव रामदीन इमने के कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने सौजन्य भेंट की।इस दौरान मंडी के सहायक सचिव रामनाथ इवने,एएसआई पीएन उज्जैनिया,अनमोल सिंह,नरेन्द्र सिंह राजपूत भी मौजूद थे। विधायक को नवागत सचिव द्वारा मंडी के कामकाज संबंधी जानकारी दी।डॉ. शर्मा ने नवागत मंडी सचिव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे मंडी में सबको साथ लेकर नियमों के अनुसार कार्य करें,मंडी में किसी भी वर्ग को कोई परेशानी न हो।इस दौरान नवागत सचिव ने विधायक डॉ.शर्मा को मंडी में आगामी दिनों में होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया,जिसे विधायक डॉ. शर्मा ने सहजता से स्वीकार कर लिया।विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि सभी लोग ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करें ताकि मंडी में किसानों, व्यापारियों,हम्मालों,तुलावटियों,को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

