ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
नर्मदा महाविद्यालय मे छात्रों को आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने ज्ञापन सौपा। एनएसयूआई के रितिक चौहान ने बताया की महाविद्यालय मे नियमित कक्षा ओर साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था न होना,अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने संगठन मे वर्चस्व की लड़ाई मे अनैतिक रुप से महाविद्यालय के गेट पर ताला लगा कर प्रदर्शन किया,जिसमे अनेक छात्र-छात्राओ को जबरदस्ती महाविद्यालय मे बंद कर दिया गया। जिससे विवश होकर एक छात्रा द्वारा पत्थर से ताला भी तोड़ना पड़ा।जिसके विरोध मे गुरूवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा छात्रो को आ रही समस्याओं का जल्द निवारण करने तथा अखिल विध्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की मांग की गई है l ज्ञापन मे मुख्य रुप से रितिक चोहान (एन.एस.यू.आई. सदस्य)
हर्ष मलैया, हरिओम उइके,गगन गलोनी,रोहित यादव ,रिमझिम सन्तोरे,भारती, हीरा,जूही,शिवानी धुर्वे,राहुल राजोरिया,शिवम सैनी,यश मालवीय,शशांक,महेश तथा समस्त भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सदस्य तथा अनेक छात्र-छात्राए उपस्थित रहे l
Similar Posts
5
1
vote
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments