ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
विश्वविद्यालय नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए नर्मदा क्लब नर्मदापुरम के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है।कोच नीलेश यादव ने बताया कि अखिल राजपूत राजस्थान,और तनीषा उईके अमरावती,में आयोजित होने वाली वेस्ट जोन नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। दोनो खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला कबड्डी संघ सचिव सरदार सिंह राजपूत,डॉक्टर संतोष व्यास,जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग उमा पटेल, वंदना रघुवंशी,महेंद्रा पचलानिया,आरती शर्मा, छत्रपाल सिंह राजपूत,अजय राजपूत,नारायण बावरिया, अजीत यादव,नीलेश यादव, राजेश मांझी,सहित अनेकों खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है और शुभकामनाएं दी हैं।
