नर्मदापुरम में बढ़ना चाहिए और भी ट्रेनों का स्टॉपेज, राज्यसभा सांसद ने रेल मंत्री को बताई नागरिकों की जरूरत।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम पवित्र और धार्मिक नगरी होने के साथ ही संभागीय मुख्यालय भी है जहां पर निरंतर संभाग के ज़िलों सहित पूरे देश से लोगों का आना-जाना लगा रहता है।इन बातों के मद्दे नज़र राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की।श्रीमती नारोलिया ने रेल मंत्री को नर्मदापुरम की विशेषताओं के साथ क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी से भी अवगत कराया,नर्मदापुरम रेल्वे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज के मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया। विगत दिनों पूज्य सिंधी पंचायत नर्मदापुरम ने कई लंबित मांगों के निराकरण के लिए सांसद राज्यसभा को अवगत करवाया था,जिसमें बिलासपुर _बीकानेर एक्सप्रेस,जोधपुर_पुरी एक्सप्रेस,जयपुर _चेन्नई एक्सप्रेस,जयपुर_ कोयंबटूर एक्सप्रेस,स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस,मिलेनियम एक्सप्रेस,निजामुद्दीन_ कोयंबटूर एक्सप्रेस,आदि ट्रेनों के नर्मदापुरम स्टॉपेज की मांग की गई थी,साथ ही नगर पालिका कर्मचारी संघ नर्मदापुरम,भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित गौर,पार्षद महिमा गौर,अजमेर सिंह राजपूत,एवं रसूलिया वासियों द्वारा विभिन्न ट्रेनों के नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज,तथा पिपरिया से पार्षद अरुण जोशी एवं क्षेत्र वासियों द्वारा पिपरिया रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांगों से राज्यसभा सांसद ने रेल मंत्री को अवगत करवाया।क्षेत्रवासियों के इन मुद्दों को श्रीमती माया नारोलिया ने प्राथमिकता के साथ रेल मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया,जिस पर रेल मंत्री द्वारा सकारात्मक जवाब देते हुए इन विषयों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है।

सांसद प्राथमिकता से उठा रही हैं क्षेत्रीय मुद्दे!

ज्ञात हो कि श्रीमती माया नारोलिया के राज्यसभा सांसद के तौर पर चुने जाने के बाद से लगातार क्षेत्र के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा जा रहा है,जिससे यह स्पष्ट होता है कि आगामी कुछ समय में क्षेत्र की उन्नति और प्रगति क्षेत्र वासियों को दिखाई देने लगेगी,श्रीमती नारोलिया की कार्यप्रणाली से क्षेत्र वासियों में उत्साह और पार्टी के प्रति जुड़ाव के साथ साथ क्षेत्र उदासीन राजनीति से एक प्रबल राजनीति की तरफ अग्रसर होता दिख रहा है।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)