ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
अखिल भारत हिंदू महासभा मध्य प्रदेश द्वारा नर्मदापुरम के वार्ड नंबर 26 काली मंदिर के पास एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार,जिला कार्यकारी अध्यक्ष उदय मसानिया, इटारसी नगर अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय,इटारसी नगर सह मंत्री कार्तिक प्रजापति, मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से नर्मदापुरम की नगर कार्यकारणी का गठन किया गया,जिसमे नर्मदापुरम नगर संगठन मंत्री पद पर दीपेश चौरसिया वार्ड 26, अध्यक्ष हेमंत प्रजापति वार्ड 26,महामंत्री चंद्र प्रकाश प्रजापति वार्ड 26,संगठन मंत्री धीरज प्रजापति वार्ड 26,उपाध्यक्ष के पद पर हेमेंद्र प्रजापति को नियुक्त किया गया।कार्यकर्ता ने हिंदू महासभा से जुड़कर हिंदुओं के लिए जन-जन तक हिंदू महासभा को पहुंचाने का संकल्प लिया एवं नर्मदापुरम के पूरे वार्ड में हिंदू महासभा की इकाई गठित की जाएगी।जल्द ही नर्मदापुरम कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा।कार्यक्रम में धर्मेंद्र प्रजापति,पूनम प्रजापति,गुलशन प्रजापति, पीयूष देवनाथ,एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।