नर्मदापुरम : नर्मदापुरम में लगा प्रतिभाओं का हुजूम,मुस्लिम नौजवान कमेटी ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
नर्मदापुरम में लगा प्रतिभाओं का हुजूम,मुस्लिम नौजवान कमेटी ने किया प्रतिभाओं का सम्मान..रविवार को नर्मदापुरम के हैप्पी मैरिज गार्डन में मुस्लिम प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,कार्यक्रम था होनहार मुस्लिम प्रतिभाओं को सम्मानित करने का,जिसमें समाज की एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं ने शिरकत की..मुस्लिम नौजवान कमेटी के मार्गदर्शक और समाजसेवी अमीन राइन ने बताया कि मुस्लिम नौजवान कमेटी ने निर्णय लिया है कि आगामी समय में हम समाज का वह वर्ग जो के आसक्षम है..और जिनको पर्याप्त संसाधन नहीं मिल पा रहे हैं,ऐसी प्रतिभा ऐसे प्रतिभावान बच्चों को नौजवान कमेटी अपनी तरफ से पूरा सहयोग करते हुए उनको बेहतर से बेहतर शिक्षा की तरफ जोड़ने का कार्य करेगी..मुस्लिम नवजवान कमेटी का यह उद्देश्य है कि आगामी समय में समूचे नर्मदापुरम में समाज के बेहतर से बेहतर शिक्षित और सक्षम वर्ग को तैयार किया जाए,जो अपने देश और प्रदेश का नाम रौशन कर पाएं..मुस्लिम नौजवान कमेटी ने समाज की बेश कीमती प्रतिभाओं को सम्मानित किया है,जिसमें वह समाज के भविष्य शामिल हैं.. जिन्होंने अपनी शिक्षा और कार्यकुशलता से हर क्षेत्र में अपना और समूचे नर्मदापुरम के नाम को प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित किया है..नौजवान कमेटी ने ऐसे 120 होनहार बच्चों को सम्मानित किया है,सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा शरीक हुए..वहीं विशेष अतिथि राज्यसभा सांसद माया नारोलिया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीताशरण शर्मा,तैरकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा,वरिष्ठ चिकित्सक एवं.. समाजसेवी डॉक्टर अतुल सेठा,जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, विधायक प्रतिनिधि महेन्द्र यादव, रोहित गौर, हंसराय,शामिल हुए..कार्यक्रम का संचालन अजहर खान ने किया,कार्यक्रम में नर्मदापुरम के प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.. वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की मातृशक्ति उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में फहीम अंसारी,अल्ताफ अली,राजू पठान,आसिफ राइन, इरशाद ख़ान, साहब खान, एवं बड़ी संख्या में मुस्लिम नौजवान कमेटी के सदस्य मौजूद रहे..
