नर्मदापुरम के रायपुर में नारी सम्मान की बढ़ी लोकप्रियता, 1887 महिलाओं ने भरे फार्म ।

बिना परेशानी, बिना खर्च के बहनों को मिलेंगे 1500 रुपये – शिवराज चंद्रोल

रायपुर में कार्यकारी जिलाध्यक्ष शिवराज चंद्रोल ने भरवाए फार्म

नर्मदापुरम- कांग्रेस ने नर्मदापुरम के रायपुर में नारी सम्मान योजना के फार्म भरे,कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शिवराज चंद्रोल ने कहा कमलनाथ की सरकार बनते ही हर माता बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह और 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि भाजपा की लाडली बहना योजना में बहनों को काफी परेशानी भी हुई और बैंकों के चक्कर लगाने में परेशानी और खर्चा भी करना पड़ा लेकिन कमलनाथ ने स्पस्ट कहा है की कोई बहना परेशान नहीं होगी सबको लाभ मिलेगा ।
नारी सम्मान योजना की लोकप्रियता के कारण 1887 बहनों ने अपने फार्म भरे हैं । पूर्व सरपंच तेजराम पटेल, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास आर्य ने किसान ऋण माफी और पुरानी पेंशन योजना की जानकारी भी दी ।18 साल की बहनों में भारी उत्साह देखने को मिला जहां युवा बहनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
नारी सम्मान योजना के फार्म भरने में पूर्व सरपंच तेजराम पटेल, प्रदेश सचिव संजय गौर, सत्यनारायण सैनी, घनश्याम सुलेखिया, भगवानदास पासी, डॉ फणीभूषण मिर्धा, संतोष अहिरवार, हर्ष पटेल, अमन फोरमैन, अविनाश गौर, पंकज गौर, हर्षित गौर, अतुल गौर, यशवंत पाल, अमन गौर, आयुष गौर, कन्हैया कहार, ललित अहिरवार, महेंद्र गौर, कृष्णकुमार गौर, अजय वर्मा, मनोज पटेल, मनोज गौर, विनोद पटेल रामभरोस गौर, अनिल गौर, अमित और अनेकों कांग्रेस के सदस्य उपस्थित रहे ।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)