ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
गुरुवार को नर्मदापुरम शहर के मुस्लिम नौजवानों और समाज सेवियों ने मानवता की मिसाल पेश कर दुर्घटना में मृत हुए मोहम्मद ताहिर निवासी बिहार का मुस्लिम रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार(मदफीन)कर मृत आत्मा की शांति की दुआएं मांगी।समाज सेवा में अग्रसर और दाता दरबार फाउंडेशन के जुनैद ताजी ने बताया कि हमारे सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप निस्बत ए क़ौम के माध्यम से पता चला था कि एक मुसाफिर जिसका नाम मोहम्मद ताहिर है जो केरल से बिहार अपने घर जाने के लिए ट्रेन से सफर कर रहे थे,जो ट्रेन से गिरे और उनकी मृत्यु हो गई, जिनकी डेड बॉडी पुलिस द्वारा सरकारी अस्पताल में लाई गई थी।यह सूचना सौरभ भाई ने कामरान भाई को बताई,यह सूचना जैसे ही ग्रुप के माध्यम से प्राप्त हुई तो हमारे ग्रुप के सभी सदस्यों ने उनके अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाया और फैसला लिया कि पुलिस से संपर्क कर उनका अंतिम संस्कार मुस्लिम रीति रिवाज से किया जाए।हमारे व्हाट्सएप ग्रुप निस्बत ए क़ौम के सदस्यों ने उनके पोस्टमार्टम के बाद कब्रिस्तान ले जाकर गुस्ल और नमाजे जनाजा पड़वा कर अंतिम संस्कार पूर्ण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगी।यह सब अंतिम संस्कार का कार्यक्रम को शांत हुए ताहिर के परिवार को वीडियो कॉल के माध्यम से दिखाया गया। इस नेक कार्य में डॉक्टर खालिद खान,खादिम मोहम्मद जुनेद ताजी,शेख इमरान,रिजवान कादरी, इमरान सिद्दीकी,रहमान खान, मोहम्मद साजिद,मोहम्मद वसीम,सैयद एजाज अली, आरिफ खान चिश्ती,मोहम्मद अनवर बैग,मोहम्मद आसिफ, सिराज खान,हनीफ खान,इरफान मौलाना साहब का विशेष योगदान रहा।
