कलेक्टर नर्मदापुरम के निर्देशन में रविवार को आबकारी टीम ने माखन नगर एवं सिंहपुर,बगरातवा में 1100 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया एवं 40 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया जिसकी कुल कीमत 125000 रुपए बताई जा रही है।ज़िला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर माखन नगर क्षेत्र में आबकारी वृत नर्मदापुरम बी की टीम के द्वारा दबिश एवं तलाशी की कार्रवाई की गई,जिसमें कुचबंदिया मोहल्ला एवं समोन रोड माखन नगर में नालों के किनारे लगभग 800 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन बरामद कर नष्ट करवाया गया एवं लगभग 30 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया है।इसके साथ ही सिंहपुर मानेगांव में भी लगभग 300 किलोग्राम लावारिस महुआ लहन बरामद का नष्ट करवाया गया एवं एक आरोपी से 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर प्रकरण कायम किया गया।तत्पश्चात बागरातवा एवं मातापुरा मोहल्ले में भी अवैध शराब के विरुद्ध तलाशी की कार्रवाई की गई। कार्यवाही में कुल जप्त महुआ लहान एवं शराब की कीमत लगभग1.25000 आकी गई है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक नर्मदापुरम,बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी,प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा,रघुवर प्रसाद निमोदा,आबकारी आरक्षक विकास लोखंडे ,नर्मदा प्रसाद मेहरा एवं भावना यादव की सक्रीय भूमिका रही।ज़िला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा बताया गया की मुखबिरों से सूचनायें प्राप्त कर आबकारी की टीमें संपूर्ण ज़िले में अवैध मदिरा के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहीं हैं एवं इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगीं।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments