नरसिंहपुर,होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 67.21 प्रतिशत मतदान, होशंगाबाद ज़िले की पिपरिया विधानसभा में सर्वाधिक 72.80 प्रतिशत मतदान हुआ।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम/
नर्मदापुरम/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 के तहत 26 अप्रैल 2024 को संपूर्ण संसदीय क्षेत्र एवं जिलेभर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ।संसदीय क्षेत्र की बात करें तो पूरे क्षेत्र में 1855692 मतदाताओं में से 1247298 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 687674 पुरुष मतदाता एवं 559594 महिला मतदाताओं तथा 30 थर्ड जेंडर मतदाताओं नें मताधिकार का प्रयोग किया।जो कि कुल मतदाताओं का 67.21 प्रतिशत हैं।वहीं लोकसभा संसदीय क्षेत्र 17 होशंगाबाद अंतर्गत आने वाली ज़िले की चारों विधानसभाओं में 950127 में से कुल 650505 मतदाताओं ने मतदान किया।जो कि कुल मतदाताओं का 68.46 प्रतिशत है।इस दौरान 354373 पुरुष मतदाओं और 296108 महिला मतदाताओं सहित 24 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद में कुल 2203 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।जिसमें नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभा में कुल 1187 मतदान केंद्र स्थापित किए गए।स्थापित किए गए मतदान केंद्रों में से सर्वाधिक मतदान केंद्र 136 विधानसभा क्षेत्र सिवनी मालवा अंतर्गत स्थापित किए गए थे जो की 318 थे।इसी प्रकार 137 विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद अंतर्गत 238 मतदान केंद्र,138 विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर अंतर्गत 314 मतदान केंद्र एवं 139 विधानसभा क्षेत्र पिपरिया अंतर्गत कुल 298 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।

सबसे ज़्यादा कहां हुआ मतदान
संपूर्ण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद एवं नर्मदापुरम जिले की बात की जाए तो सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाली विधानसभा क्षेत्र 139 पिपरिया था जिसके अंतर्गत 72.80 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जिसमें 76.91 प्रतिशत पुरुष मतदाता 68.41 प्रतिशत महिला मतदाता एवं 100 प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मतदान किया एवं देश के लोकतंत्र के प्रति अपने जिम्मेदारी निभाई।

कहां कितने मतदाताओं ने मत डाले।
विधानसभा क्षेत्र पिपरिया अंतर्गत कुल 234863 मतदाताओं में से 170983 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें कुल 121170 पुरुष मतदाताओं में से 93194, इसी प्रकार 113688 महिला मतदाताओं में से 77784 एवं 5 थर्ड जेंडर मतदाताओं में से पांचों मतदाताओं ने मतदान किया।

सिवनी मालवा
सिवनी मालवा विधानसभा में कुल 246841 मतदाताओं में से 172715 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें कुल 128057 पुरुष मतदाताओं में से 93593 तथा कुल 118775 महिला मतदाताओं में से 79116 मतदाता एवं कुल 09 थर्ड जेंडर मतदाताओं में से 6 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।

नर्मदापुरम (होशंगाबाद)
होशंगाबाद विधानसभा में कुल 223878 मतदाताओं में से 139690 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें कुल 113315 पुरुष मतदाताओं में से 74727 और कुल 110547 महिला मतदाताओं में से 64956 तथा 16 थर्ड जेंडर मतदाताओं में से 7 मतदाताओं ने मतदान किया।

सोहागपुर
सोहागपुर विधानसभा में कुल 244545 मतदाताओं में से 167117 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें कुल 128188 पुरुष मतदाताओं में से 92859 और कुल 116350 महिला मतदाताओं में से 74252 तथा 7 थर्ड जेंडर मतदाताओं में से 6 मतदाताओं ने मतदान किया।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)