नरवर : गुरुकुल स्कूल ऑफ स्टडी नरवर में साइंस एग्जीबिशन हुआ आयोजित
संवाददाता : संतोष शर्मा
नरवर के गुरुकुल स्कूल ऑफ स्टडी में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा एक से एक बढ़कर साइंस मॉडल (प्रोजेक्ट)बनाए गए ,जिसमें जेसीबी, विंडमिल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ,सोलर सिस्टम ,सोलर एनर्जी फायर अलार्म सिस्टम, जेनेरिक खेती,चंद्रयान,सोलर एवं लूनर एक्लिप्स, एग्रीकल्चर साइंस, डाइजेस्टिव सिस्टम इत्यादि जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर रनिंग मॉडल ( प्रोजेक्ट) तैयार किय गए,इस कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्णा,जनपद पूर्व अध्यक्ष मुकेश खटीक,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पदमा माहेश्वरी,पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप महेश्वरी,इत्यादि गणमान्य नागरिकों द्वारा भी छात्रों के बने हुए प्रोजेक्ट्स को देखा, उनकी जमकर सराहना की साथ ही अपने सुझाव भी दिए !
यह पहला मौका था जब इतने बड़े स्तर पर नरवर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हो इस प्रदर्शनी को जवाहर नवोदय के छात्र-छात्राएं भी देखने के लिए आए !
छात्रों द्वारा बताया गया कि उन्होंने यह मॉडल अपने अभिभावकों के सहयोग से, शिक्षकों के मार्गदर्शन में एवं इंटरनेट की सहायता से तैयार किए हैं !