नमन नर्मदा गार्डन में नहीं हैं सुरक्षा के पर्याप्त इन्तिज़ाम,गरबा खेलने आए दंपति की कार के कांच फोड़कर बदमाश उड़ा ले गए पाँच लाख के ज़ेवर।

नमन नर्मदा गार्डन का मामला

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
शहर में नवरात्रि के चलते जगह-जगह गरबा सहित अन्य सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गार्डनो में आयोजित किए जा रहे हैं । जहां गरबा खेलने वालों के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से घटना घटित हो रही है। ऐसा ही एक मामला नमन नर्मदा गार्डन का आया है।यहां पर गरबा खेलने आए दंपति की कार से बदमाशों ने 5 लाख के जेवर सहित नगदी उड़ा ले गए।

यह है पूरा मामला
नमन गार्डन में शुक्रवार को चाँदौन निवासी ठेकेदार अपनी मारुति कार एमपी 04 सीटी 5904 से नमन नर्मदा गार्डन में गरबा खेलने आए थे।उन्होंने अपनी गाड़ी में उनकी पत्नी के जेवर जिसमें सोने का छोटा हार,कंगन,कान की बाली,चांदी का ब्रेसलेट एक बैग में रखकर गाड़ी में रख दिए। गाड़ी रोड किनारे खड़ी थी।वह गार्डन में गरबा खेलने चले गए।जब उन्होंने आकर देखा तो गाड़ी के कांच टूटे हुए थे और ज़ेवर गायब थे।  बदमाशों ने गाड़ी के कांच तोड़कर ज़ेवर और कुछ नगदी पर हाथ साफ कर दिया।जेवर की कीमत  5 लाख रुपए बताई गई है।इसके साँथ ही कुछ नगदी भी कार में रखे हुए थे। दंपति ने तत्काल रिपोर्ट लिखाई।पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है।

गार्डन में सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम
नमन नर्मदा गार्डन में हो रहे गरबा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण यह घटना हुई। गार्डन के अंदर कैमरे लगे हैं, इसके बाद भी इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई।सवाल ये है की जब बेखौफ़ बदमाश कार में तोड़फोड़ कर रहे थे तब किसी को खबर क्यों नहीं लगी ये कितनी बड़ी लापरवाही है।गार्डन संचालक ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए होते तो इस प्रकार की घटनाएं नहीं होती।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)