ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम,
नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी द्वारा आगामी नपा परिषद के होने वाले साधारण सम्मलेन को लेकर कांग्रेस पार्षद दल की बैठक पहली लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय मे आयोजित की गयी,जिसमे सम्मलेन के एजेंडे पर विभिन्न प्रस्तावो पर चर्चा हुई, जिसमे सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव जो किराया वृद्धि का था उसके विरोध मे कांग्रेस के सम्पूर्ण 14 पार्षद एवं नगर संगठन के साथ बाजार मे हस्ताक्षर अभियान चलाया।जिसका सभी व्यापारियों ने समर्थन किया एवं संयुक्त व्यापार संगठन ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया एवं व्यापारीयों के हित मे साथ रहने की बात कही है।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत(गुड्डन)पांडे,नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल,पूर्व नपा अध्यक्ष रवि जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष नीलम गाँधी,अजय शुक्ला,अशोक जैन,राजेंद्र तोमर,नीलेश मालोनीया,अमोल उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष,रफत जहा सिद्दीकी पार्षद धर्मदास मिहानी,नारायण ठाकुर, कन्हैयालाल मिहानी,तुलसा नंदू वर्मा,सीमा भदौरिया, वंदना ओझा,मीना साहू, अंजलि कलोसिय,रमा चंद्रवंशी,गीतांजलि चौधरी, अमित कापरे,संजय ठाकुर, दिलीप गोस्वामी,सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
